देहरादून: उत्तराखंड में हरिद्वार को छोड़ शेष 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायतों (जिला, क्षेत्र व ग्राम पंचायत) का कार्यकाल दो वर्ष बढ़ाने की मांग को लेकर पंचायत प्रतिनिधि मुखर होने लगे हैं। इसी कड़ी में उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत संगठन ने हरिद्वार को छोड़ सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन किया। संगठन की ओर से मांग के संबंध में डीएम के माध्यम से पीएम नरेन्द्र मोदी और सीएम पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजे गए।
संगठन के बैनर तले शनिवार को देहरादून में जिलाध्यक्ष सोहन सिंह कैंत्यूरा की अगुआई में पंचायत प्रतिनिधि डीएम कार्यालय पहुंचे और मांग के समर्थन में जोरदार नारेबाजी की। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि वर्ष 2019 में चुनी पंचायतों का कोरोनाकाल के कारण दो वर्ष का कार्यकाल ठप रहा। लिहाजा, इस दो वर्ष के कार्यकाल को पंचायत के शेष कार्यकाल के साथ जोड़कर नहीं देखा जा सकता है। ऐसे में पंचायतों का कार्यकाल बढ़ाया जाना आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि एक राष्ट्र – एक चुनाव के संकल्प के साथ ही उत्तराखंड में एक राज्य- एक पंचायत चुनाव को साकार करने के लिए भी जनहित में दो वर्ष का कार्यकाल बढ़ाया जाना चाहिए। इससे हरिद्वार जिले के पंचायत चुनाव सभी जिलों के साथ हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरह झारखंड ने इस मामले में कदम उठाया है, उसी तरह उत्तराखंड में भी उठाए जाने चाहिए।