देहरादून
भाई को बचाने के प्रयास में दो बहनें गंगा में बही, लापता
रायवाला के हरिपुरकलां क्षेत्र में हुई घटना

देहरादून। रायवाला क्षेत्र के अंतर्गत हरिपुरकलां के नजदीक भाई को बचाने के प्रयास में दो बहनें गंगा के तेज बहाव में बह गई। पुलिस और एसडीआरएफ उनकी तलाश में सर्च अभियान चला रही हैं।
घटना गीता कुटीर घाट पर हुई। मिली जानकारी के अनुसार हरिपुरकलां रायवाला निवासी तीन बच्चे सूरज उसकी बहन साक्षी व वैष्णवी गीता कुटीर घाट पर नहाने गए। तभी नहाते समय सूरज अचानक गंगा की तेज धार में बह गया। भाई को बहता देख दोनों बहनों ने उसे बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी। तभी उन्हें बचाने के लिए आसपास मौजूद लोग भी गंगा में कूद गए। सूरज को बचा लिया गया, लेकिन दोनों बालिकाएं गंगा के तेज बहाव में बह गईं। दोनों का पता नहीं चल पाया।